उझानी

बाल संस्कार शिविर में बच्चों को सिखाया योग, तुलसी पौधा का बताया महत्व

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। बच्चों के उज्जवल भविष्य निर्माण हेतु विद्यार्थी उज्जवल भविष्य निर्माण एवं बाल संस्कार शिविर का आयोजन संत आशाराम आश्रम में संपन्न हुआ जिसमें बच्चों को दैनिक दिनचर्या प्राणायाम, योग की कुंजी का ज्ञान दिया गया। इस दौरान आश्रम के संचालक चुन्नी लाल के निर्देशन में भ्रामरी प्राणायाम, ताड़ासन, ध्यान ,जप आदि का प्रशिक्षण दिया गया।

शिविर में कासगंज के प्रशिक्षक राम नरेश ने सरल भाव से बच्चों को आनंद पूर्वक शारीरिक ताकत और मानसिक चपलता के लिए विभिन्न प्रकार के योगों को सिखाया। उन्होंने कहा कि बचपन से ही बच्चों को भ्रामरी प्राणायाम, ताड़ासन, ध्यान, जप आदि का अभ्यास कराया जाए ताकि बच्चों के अच्छे भविष्य भविष्य का निर्माण हो सके।  योग प्रशिक्षक राम नरेश ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए सुबह खाली पेट पांच से सात पत्तों का सेवन नियमित करना चाहिए जिससे उनकी स्मरण शक्ति बढ़ती है। तुलसी पौधा के विषय में उन्होंने कहा कि जिस घर में तुलसी पौधा लगा होता है उस घर में शांति सौहार्द सुख स्वास्थ्य बना रहता है और वह घर तीर्थ समान होता है साथ ही अनेकों बीमारी में भी तुलसी का प्रयोग योग्य चिकित्सक कराते रहते हैं। इस अवसर पर मौजूद बच्चों के अभिभावकों से वक्ताओं ने आह्वान किया कि हम सब बच्चों को भारतीय संस्कृति के अनुरूप संस्कारित करें ताकि भविष्य में हमारी संस्कृति का परचम पूरी दुनिया लहराता रहे। इस अवसर पर विश्व प्रकाश शर्मा, सुंदर आहूजा, गीता बब्बर, रीना यादव, ज्योति गुलाटी, पार्वती, अनीता शर्मा, शांता अदलखा समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!