उझानी

तेज बारिश और पूरबाई हवा के चलते बढ़ी ठिठुरन भरी ठंड, जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। बुधवार की सुबह से हो रही तेज बरसात और पूरबाई हवाओं के चलते एकाएक ठिठुरन भरी ठंड बढ़ गई जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। बरसात के चलते बाजारों में सन्नाटा पसर गया और नागरिक अपने घरों में दुबकनें को मजबूर हो गए। बरसात में सर्वाधिक परेशानी दैनिक मजदूर वर्ग को उठानी पड़ी है वही बेघर, बेसाहरा तथा पशु-पक्षी ठंड एवं बरसात से बचने के लिए इधर-उधर भटकते नजर आ रहे थे।

बुधवार की तड़के मौसम अचानक खराब हो गया और देखते ही देखते तेज बारिश की शुरूआत हो गई। सुबह से अनवर्त हो रही बरसात और चल रही तेज पूरबाई हवाओं के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ गया। बरसात के चलते नागरिक अपने घरों से काम-धंधों पर नही निकल सके जिससे बाजारों में गहरा सन्नाटा नजर आ रहा था। बाजारों में मौजूद दुुकानदार बरसात और ठंड से बचने के लिए आग सेंकतें नजर आ रहे थे। बरसात के चलते सर्वाधिक परेशानी दैनिक मजदूरों के सामने खड़ी हो गई और उन्हें बरसात के कारण काम-धंधा न मिला जिससे उनके माथें पर परिवार के जीवन यापन करने की चिंतित लकीरें उभर आई। फरवरी माह में दूसरी बार हुई बरसात ने जहां आमजन को हिला कर रख दिया है वही बेघर, बेसाहरा लोग बरसात और ठंडी हवाओं से बचने के लिए इधर उधर भटकते नजर आ रहे थे वही पशु-पक्षी भी बरसात एवं बरसाती ठंड से बेहाल दिख रहे थे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!