बिल्सी

बिजली घर रोड पर नाला निर्माण न होने से सड़कों पर गंदे पानी का जमाव होने से नागरिक परेशान

Up Namaste

बिल्सी,(बदायूं)। पिछले दो कई दिनों से रुक.रुक कर हो रही बरसात से सामान्य जन जीवन अस्त.व्यस्त होकर रह गया है। वहीं नगर के बिजलीघर रोड पर लंबे समय गंदगी और नाला निर्माण न होने के कारण यहां की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो गई है। मामूली बरसात होने पर मुख्य सड़क पर नाले की कीचढ़ जगह.जगह जमा हो जाती है। जिसकी बजह से इधर से लोगों का गुजरना काफी मुश्किल हो जाता है। वहीं नाले में जमा गंदगी से उठती दुर्गंध से लोगों का सांस लेना भी दुश्वार हो गया है। जिससे मोहल्ले के लोगों में पालिका प्रशासन के प्रति रोष है।

नागरिकों का कहना है कि मामूली बरसात होने पर इस नाले का दूषित पानी घरों में घुस जाता है। सड़क पर फैली गंदगी एवं दूषित जलभराव के कारण यहां हर समय दुर्गंध आती रहती है। जो यहां के लोगों को मुसीबत बनी हुई है। बावजूद इसके नगर पालिका प्रशासन इसको गंभीरता से नहीं ले रहा है। मौहल्ले के तेजपाल सिंह, शिवम शर्मा, ब्रजपाल सिंह, अरविंद कुमार, हरीश कुमार, अमर सिंह, कुंवरपाल, पवन कुमार ने बताया कि इस संबंध में कई बार नगर पालिका के ईओ को अवगत कराया गया है। मगर किसी ने इस कोई ध्यान नहीं दिया है। सफाई न होने से यहां कभी भी संक्रामक रोग फैल सकते है। उन्होने डीएम से नाला का निर्माण कराएं जाने की मांग की है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!