सहसवान,(बदायूं)। बिजली कटौती से क्षेत्र के किसान और उपभोक्ता परेशान हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को खेतों की सिंचाई करने के लिए भी बिजली नहीं मिल पा रही है। इससे किसानों में रोष पनप रहा है। उन्होंने आपूर्ति में सुधार न होने पर जल्द ही उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही नगर क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति में भी अघोषित कटौती की जा रही है। सहसवान तहसील क्षेत्र में भी इक्कीस घंटे निर्धारित शेड्यूल में करीब सात घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे के शेड्यूल में आठ घंटे से भी अधिक की कटौती की जा रही है। इससे किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कबिजली की अंधाधुंध अघोषित कटौती से गुरुवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजलीघर पहुंचकर घेराव किया। नारेबाजी कर रहे लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों पर मनमानी रवैया अख्तियार करने का आरोप भी लगाया। पूरी पूरी रात लोग गर्मी से परेशान हो रहे हैं। सहसवान ,खितौरा ,जरीफनगर, दहगवां , बिजलीघरों की समस्या से परेशान लोग गुरुवार को सड़क पर उतर आए। अठारह घंटे की सप्लाई का दावा हवा हवाई होने से लोगों में आक्रोश बढ़ गया। लोगों ने विद्युत उपकेंद्र पहुंचकर घेराव किया। इस दौरान लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।ग्रामीणों का कहना है कि जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं लेकिन समस्या का कोई समाधान नही हुआ है। अघोषित बिजली कटौती व रोस्टिंग के नाम पर घंटों कटौती की जा रही है। इससे गर्मी में बिलबिलाने के साथ ही लोगों को पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है।