उझानी

आसमान से बरसती आग और बिजली की मार से उबले उझानी क्षेत्र के नागरिक

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। सावन के महीने में क्षेत्र के नागरिक आसमानी आग और बिजली की मार झेलने को मजबूर हो गए है। तपती गर्मी और बिजली न मिलने के कारण नागरिक उबल कर रह गए हैं। भीषण गर्मी के चलते बिजली घर ओवरलोड हो गए है जिससे स्थित यह पैदा हो गई है कि नागरिकों को कुछ घंटों की बिजली मिल पा रही है जिससे नागरिकों का हाल बेहाल है वही पेयजल आदि का संकट भी खड़ा होने लगा है।

वर्षा ऋतु में बरसात न होने के कारण इन दिनों गर्मी का बड़ा ही प्रकोप देखने को मिल रहा है। सावन माह में आसमान से आग बरस रही है जिससे नागरिक झुलस रहे है। नागरिक ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि बरसात हो जाए ताकि गर्मी से राहत मिल सके लेकिन फिलहाल बरसात के आसार नजर नही आ रहे है। नागरिकों का कहना है कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान भी बुरी तरह से फेल हो चुके हैं। आसमान से बरसती आग से बचने के लिए नागरिकों को एकमात्र साहरा बिजली का था लेकिन यहां बिजली सप्लाई व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा चुकी है। भीषण गर्मी में बिजली महकमा उझानी क्षेत्र को बिजली सप्लाई नही कर पा रहा है। तपती गर्मी के चलते बिजली की मांग दोगुनी हो चुकी है लेकिन बिजली महकमा मांग के अनुरूप बिजली की आपूर्ति नही कर पा रहा है। ओवरलोड से हाफ रहे बिजलीघर की स्थिति यह है कि नगर के मौहल्लों में कुछ-कुछ घंटों के हिसाब से बिजली की सप्लाई दी जा रही है जो ऊंट के मुंह में जीरा वाली कहावत सिद्ध हो रही है। बिजली आपूर्ति महज कुछ घंटे ही नागरिकों को मिल रही है जिससे आम आदमी का जनजीवन प्रभावित होने लगा है और पेयजल का संकट भी खड़ा होने लगा है। नागरिकों का कहना है कि सीएम योगी दूसरी पारी में नागरिकों को सुविधाएं उपलब्ध कराने में विफल साबित हुई है। दूसरी ओर अधिकारी भाजपा सरकार को तानाशाह के रूप में प्रस्तुत करने में लगे हुए है जिससे भाजपा सरकार की छवि पर गहरा असर पड़ रहा है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!