उझानी

नागरिकों ने दंपतियों को फूल मालाओं से लाद कर हज यात्रा पर किया रवाना

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। नगर के गद्दीटोेला इलाका निवासी डा. हबीब कादरी समेत चार लोगों को परिजनों एवं नागरिकों ने फूल मालाओं से लाद कर खुशियों के साथ हज यात्रा के लिए रवाना किया। इससे पूर्व चारों लोगों मकबरा पहुंच कर दरगाह की और सभी की सलामती की दुआएं खुदा से मांगी।

मौहल्ला गद्दीटोला निवासी समाजसेवी एवं डाक्टर हबीब कादरी, उनकी पत्नी शायरा बेगम के अलावा मौहल्लें के ही दूल्हे हसन और उनकी पत्नी शाबरा को हज यात्रा की अनुमति मिली है। चारों हज यात्री आज सुबह हज यात्रा के लिए अपने घरों से रवाना हुए। इससे पूर्व हज यात्रियों का नागरिकों ने उनके घर पहुंच कर फूल मालाओं से लाद दिया और हज यात्री नागरिकों के साथ खुदा की इबादत करते हुए मुख्य मार्गो से मकबरा पहुंचे जहां हज यात्रियों ने दरगाह की और सभी के सलामती की दुआएं खुदा से मांगी। मकबरा में दरगाह करने के बाद हज यात्री लखनऊ रवाना हो गए जहां से वह विमान द्वारा मक्का मदीना जाएंगे। हज यात्रियों को धूमधाम से विदाई देने वालो में मुहम्मद सलीम कादरी, हाजी ऐजाज आलम, मुस्तकीम, नत्थू मुल्लाजी, मोहम्मद शादाब, इकरार, ताहिर कादरी, कैसर खान, डा. मुहम्मदमियां कादरी, साजिद, अख्तर, नूर मुहम्मद, निसार, लालू गाजी समेत भारी संख्या में लोग रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!