बिसौली। प्राचीन जनता रामलीला के 69 वें वार्षिकोत्सव का कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विजेन्द्र कुमार ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना करने के बाद फीता काट कर कराया। मंचन के प्रथम दिन स्थानीय कलाकारों ने श्रवण कुमार नाटक का मंचन किया।
बुधवार की रात से शुरू हुए प्राचीन जनता रामलीला के शुभारंभ से पूर्व रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के अलावा विशिष्ट अतिथि दुर्गेश वार्ष्णेय, रामवीर सिंह, पंकज सिंह चौहान, कमेटी के समस्त पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिकों ने भगवान श्री गणेश का पूजन कर आरती की। इसके उपरांत मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर विजेन्द्र कुमार ने फीता काट कर रामलीला मंचन का शुभारंभ कराया। मंचन के शुरू होने पर सर्वप्रथम स्थानीय कलाकारों ने श्रवण कुमार के चरित्र पर नाटक का मंचन कर जनता को संदेश दिया कि माता पिता का स्थान भगवान के बराबर है।
इस अवसर पर अध्यक्ष अनिल कुमार रस्तोगी, मंत्री श्रीकृष्ण गुप्ता कन्हैया, अमरदीप गर्ग, पुष्पेंद्र नाथ गर्ग, आनन्द कुमार दुबे , तेजपाल गुप्ता , विनीत वार्ष्णेय सभासद, सचिन जौहरी, अनुपम गुप्ता, गौरी शंकर कथूरिया, प्रदीप कुमार गुप्ता,अखिलेश शर्मा, शिवकुमार , विनायक वार्ष्णेय , मनोज टाटा , रोहित महाजन, शिव शंकर रस्तोगी सभासद, अभय वर्मा, अरुण कुमार गुप्ता, प्रहलाद गुप्ता, योगेन्द्र वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।