उझानी

आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी बाबर मियां का चांदी का मुकुट पहना कर नागरिकों ने किया स्वागत

उझानी,(बदायूं)। बिल्सी विधानसभा क्षेत्र से आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के प्रत्याशी मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां का आज देर शाम नगर में पहुंचने पर नागरिकों ने उनका चांदी का मुकुट पहना कर भव्य स्वागत किया और उनकी साफ सुथरी छवि की सराहना करते हुए अपने समर्थन का इजहार किया।

आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी बाबर मियां शाम के वक्त नगर में पहुंचे और रोड शो निकाला। इस दौरान कछला रोड पर पहुंचने के बाद गंजशहीदा इलाके के नागरिकों ने पहले तो फूल मालाओं से लाद कर उनका भव्य स्वागत किया और उनकी साफ सुथरी छवि की सराहना करते हुए उनके सम्मान में चांदी का मुकुुट पहनाया। इस अवसर पर प्रत्याशी बाबर मियां ने कहा कि उन्हें उझानी समेत पूरे क्षेत्र के मतदाताओं का समर्थन प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि वह अगर चुनाव जीतें तो जनाकांक्षाओं पर पूरी तरह से खरें उतरेंगे। इस अवसर पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!