जनपद बदायूं

शत प्रतिशत टीकाकरण के साथ सफाई और सैनिटाइजर नियमित होः दीपारंजन

Up Namaste

बदायूं। कोेरोेना वायरस को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ग्रामीण इलाकों में सक्रियता और जमीनी हकीकत जाने के लिए जिलाधिकारी दीपा रंजन ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कई ग्रामों का भ्रमण किया और ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित किया सााथ ही गांवों मंे साफ सफाई और नियमित सैनिटाइजर छिड़कवाने के निर्देश दिए। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग से मिलने वाली दवाओं तथा किट वितरण की जानकारी भी ली।
शुक्रवार को जिलाधिकारी दीपा रंजन ने जिला राज पंचायत अधिकारी डा. सरनजीत कौर एवं उप जिलाधिकारी सदर लाल बहादुर के साथ विकास खण्ड जगत के अन्तर्गत लखनपुर एवं आमगांव पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए टीकाकरण शिविर एवं आब्जर्बर रूम का जायजा लिया। उन्होंने आशा एवं आंगनबाड़ी से कोरोना वायरस के अन्तर्गत घर.घर जाकर सर्वे करने व किट के वितरण के सम्बंध में जानकारी ली। डीएम ने आशों को निर्देश दिए कि यदि किसी व्यक्ति में कोविड.19 के लक्षण प्रतीत होते हैं तो उसे तत्काल आइसोलेट कर उनकी जांच कराएं एवं किट उपलब्ध कराएं। डीएम ने गांव में निगरानी टीम की सक्रियता के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे लोग जिन्होंने कोरोना वायरस से बचाव का एक भी टीका नहीं लगवाया है वह कोविड.19 का टीका अवश्य लगवा लें इससे वह स्वयं भी सुरक्षित रहेंगे और अपने परिवार को भी सुरक्षित रख सकेंगे।
डीएम ने कहा कि टीकाकरण को लेकर किसी तरह के भ्रम में न आएं टीकाकरण से आप और आपके परिवार दोनों का लाभ है। डीएम ने निर्देश दिए कि गांव में नियमित साफ.सफाई व सैनिटाइजेशन नियमित रूप से होता रहे। उन्होंने ग्राम प्रधानों की जिम्मेदारी तय करते हुए निर्देशित किया है कि ग्राम प्रधान घर.घर जाकर लोगों को प्रेरित कर टीकाकरण के लिए शिविर में लाएं। गांव का साफ.सुथरा एवं स्वच्छ बनाएं कहीं भी जल भराव न होने पाए।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!