जनपद बदायूं

सीएमओ कार्यालय पर लिपिक संवर्ग का छठें दिन भी जारी रहा धरना प्रदर्शन, 26 जुलाई को लखनऊ पहुंचने का आह्वान

बदायूं। प्रांतीय पदाधिकारियों के आव्हान पर आज छठवें दिन सीएमओ कार्यालय परिसर में लिपिक संवर्ग के कर्मियों का धरना प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान प्रदेश इकाई के आव्हान पर लिपिक संवर्ग के कर्मचारी ने 26 जुलाई को स्वास्थ सेवा महा निदेशालय लखनऊ पहुंच कर निदेशक प्रशासन का घेराव करने का निर्णय लिया गया है ।
आज के धरना प्रदर्शन के बाद कर्मचारियों द्वारा बैठक में निर्णय लिया गया कि जनपद के समस्त लिपिक संवर्ग के साथियों द्वारा स्वास्थ्य महानिदेशालय के घेराव की रणनीति पर विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया बदायूं से भी अधिक से अधिक कर्मचारी लखनऊ जाकर धरना प्रदर्शन में भाग लेंगे। धरना स्थल पर संतोष शर्मा संरक्षक, अरुण कुमार जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह मंत्री, संजीव कुमार, हिलाल उद्दीन राजीव कुमार वेद प्रकाश, धर्मेंद्र कुमार, जयपाल मौर्य, श्रीमती संबा आरा, श्रीमती रेनू राठौर, विजय राज, नितिन कुमार, विष्णु स्वरूप जौहरी, सुरेश चंद, मुकेश कुमार सक्सेना, देश दीप आदि समस्त लिपिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!