बदायूं। सीएम ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति अथवा समाज की उन्नति की कुंजी है। इसी तथ्य को दृष्टिगत रखते हुए आर्थिक गरीबी के कारण समाज के शिक्षा से वंचित छात्रध्छात्राओं को सरकार द्वारा छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के माध्यम से आर्थिक मदद कर शिक्षा का समान अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से समस्त वर्गों हेतु छात्रवृत्ति योजना संचालित की जा रही है। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पात्र छात्र व छात्राओं के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से एनआईसी लखनऊ में उपस्थित होकर धनराशि हस्तान्तरण की तथा छात्र व छात्राओं से कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से संवाद भी किया।
वर्चुअल छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में जिलाधिकारी दीपा रंजन, मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामजनम, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी संतोष कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मु. रुहेल आज़म प्रधानाचार्य, राजकीय इण्टर कालेज एवं सम्बन्धित विद्यालयों के छात्रध्छात्राए मौजूद रहें। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित 10 छात्र व छात्राओं को छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण.पत्रों का वितरण भी किया गया। जनपद में अनुसूचितध्जनजाति के कुल 3855 छात्र/त्राओं को कुल रु. 102.34 लाख सामान्य वर्ग के कुल 2348 छात्रध्छात्राओं को कुल रु0 105.51 लाख अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रध्छात्राओं के 5584 छात्रध्छात्राओं को रु0 123.92 लाख तथा अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रध्छात्राओं के 1588 छात्रध्छात्राओं को रु. 50.30 लाख इस प्रकार 13375 छात्रध्छात्राओं को कुल रु. 382.07 लाख की धनराशि डीबीटी के माध्यम से छात्रध्छात्राओं के खातों में अन्तरित की गयी।