बदायूं। लकड़ी और कोयले से जलने वाले चूल्हों से निजात दिलाने के लिए केंद्र की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का दूसरा चरण उत्तर प्रदेश में बुधवार से शुरू हो गया है।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 की शुरुआत के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने योजना की लाभार्थी ग्राम नरखेड़ा निवासी रीना पत्नी राजू से संवाद किया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में उज्जवला योजना 2.0 की शुरुआत 10 अगस्त को की थी। इसके साथ ही देशभर में अब गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को नए एलपीजी कनेक्शन दिए जा रहे हैं।