उझानी,(बदायूं)। कछला पीएचसी के प्रभारी डा. महेश प्रताप सिंह की अगुआई में वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें बुजुर्गो के स्वास्थ्य एवं आंखों का परीक्षण किया गया। शिविर में मौजूद रहे सीएमओ डा. प्रदीप कुमार ने दवाओं के साथ बुजुर्गो को चश्में भी वितरित किए और कहा कि बुजुर्गो की सेवा ही भगवान की सेवा है।
कछला स्थित नवजीवन वृद्धाश्रम में डा. महेश प्रताप सिंह द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में लगभग तीन दर्जन बुजुर्गो के स्वास्थ्य और आंखों का परीक्षण किया गया। इस अवसर पर डा. महेश ने बुजुर्गो को स्वस्थ्य रहने के टिप्स बताएं। इस मौके पर पहुंचे सीएमओ डा. प्रदीप कुमार वाष्र्णेय ने आंखों से परेशान तीस बुजुर्गो को दवाओं के साथ नजर के चश्में भी प्रदान किए। सीएमओ डा. प्रदीप ने कछला पीएचसी के प्रभारी डा. महेश के प्रयासों की खुलेमन से सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजनों से आमजनों में विभाग के प्रति विश्वास बढ़ता है। सीएमओ ने कहा कि बुजुर्गो की सेवा भगवान की सेवा के बराबर है। इस अवसर पर एसीएमओ डा. सुशील कुमार भी मौजूद रहे।