उझानी,(बदायूं)। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विक्रम सिंह ने आज अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ कछला पीएचसी का निरीक्षण कर दवा वितरण, साफ सफाई और मरीजों के इलाज की जानकारी केन्द्र निरीक्षक से ली और शासन की योजनाओं का लाभ मरीजों को देने के लिए केन्द्र प्रभारी डा. महेश प्रताप का उत्साहवर्धन किया। सीएमओ ने गोद लिए गए पिपरौल गांव के प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया और उनकी पढ़ाई लिखाई पर विशेष ध्यान देने के साथ कुपोषण बच्चों को पोषण देने के निर्देश ग्राम प्रधान को दिए।
आज सुबह अचानक कछला पीएचसी पहुंचे मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विक्रम सिंह ने वहां मौजूद मरीजों से इलाज के संदर्भ में जानकारी ली और फिर दवा वितरण, प्रसव केन्द्र के बारे में जानकारी जुटाई। इस दौरान सीएमओ ने पीएचसी परिसर में साफ सफाई को परखा और व्यवस्थाएं और दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। सीएमओ ने इस दौरान पीएचसी की व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने और मरीजों का सही समय पर अच्छा इलाज करने के अलावा सरकारी योजनाओं का लाभ मरीजों में दिलवाने के लिए पीएचसी प्रभारी डा. महेेश प्रताप का उत्साहवर्धन किया। पीएचसी के निरीक्षण के उपरांत सीएमओ ने गोद लिए गए पिपरौल गांव के प्राथमिक विद्यालय में पहुंच कर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा और गांव के कुपोषित बच्चों को पोषण दिलाने के निर्देश ग्राम प्रधान को दिए।