बदायूं। मंगलवार की शाम चार बजे अचानक आसफपुर स्थित सीएचसी पहुंचे मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रदीप वाष्र्णेय को एमओआईसी समेत कई स्वास्थ कर्मी गैर हाजिर और इमरजेंसी मंे गंदगी मिलने पर उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने सीएचसी पर मिले कर्मियों से व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए साथ ही गैर हाजिर डाक्टरों समेत स्वास्थ्य कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश अपने अधीनस्थों को दिए हैं।
सीएमओ डा. प्रदीप वाष्र्णेय स्वास्थ्य सेवाओं को पैरामीटर नापने आज शाम चार बजे के करीब आसफपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंच गए। अस्पताल में घुसते ही सीएमओ एमओआईसी के कार्यालय पहुंचे जहां डा. शिवेन्द्र अनुपस्थित मिले वही दंत चिकित्सक डा. राजेश भाटी की बुधवार की उपस्थित रजिस्टर में देख डा. प्रदीप का पारा चढ़ गया और उन्होंने एमओआईसी को तलब कर लिया। डा. प्रदीप को कई अन्य स्वास्थ कर्मी अनुपस्थित मिले। इस दौरान सीएमओ ने उपस्थिति रजिस्टर पर लाल स्याही चला दी। सीएमओ ने अस्पताल परिसर का भ्रमण किया और इमरजेंसी में गंदगी देख उन्होंने मौजूद स्वास्थ कर्मियों को जमकर फटकार लगाई और तत्काल साफ सफाई के निर्देश दिए। इस दौरान सीएमओ ने कहा कि स्वास्थ सेवाओ में कोताही किसी कीमत बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने कहा कि अनुपस्थित मिले सभी स्वास्थ्य कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और जबाब से संतुष्ट न होने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ के अचानक भ्रमण से सीएचसी कर्मियों मंे हड़कम्प मचा रहा।