बिल्सी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव हैवतपुर में आज सुबह सादा वर्दी में शराब के नशे में उत्पाद मचा रहे एक दरोगा का सीओ अनिरूद्ध सिंह ने कार्रवाई करते हुए उसका मेडीकल परीक्षण कराने के बाद रिपोर्ट एसएसपी को भेजी है। दरोगा की इस हरकत से पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है।
बताते है कि आज कोतवाली में तैनात दरोगा गजेंद्र सिंह रोजाना क्षेत्र में शराब के नशे में ड्यूटी करते थे। जिससे क्षेत्र के लोग खासे परेशान थे। आज जब दरोगा ने सादा वर्दी में नशे में धुत्त होकर सरेआम उत्पाद मचाना शुरू कर दिया तब मामला हद से पार हो गया और गांव के लोगों ने इसकी शिकायत सीओ बिल्सी अनिरूद्ध कुमार सिंह ने की। सीओ ने कोतवाली पुलिस भेज कर आरोपी दरोगा को हिरासत में लेकर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडीकल परीक्षण कराया। बताते है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली रिपोर्ट के आधार पर सीओ ने जांच रिपोर्ट एसएसपी को भेज कर कार्रवाई का अनुरोध किया है।