कुंवरगांव,(बदायूं)। थाना क्षेत्र के गांव नरऊ पसा में अनुसूचित जाति के लोगो का सवर्ण जाति के द्वारा हुक्का पानी की बंद करने की सूचना पर शनिवार को एसएसपी संकल्प शर्मा के आदेश पर सीओ सिटी चंद्रपाल सिंह जांच करने गांव पहुचें । उन्होंने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से सारी जानकारी ली और ग्रामीणों को आपसी सद्भाव के साथ रहने का आह्वान किया।
गांव वालों ने बताया कि धोबी समाज के लोगों से लगभग दस दिन पहले सवर्ण समाज के लोगो का किसी कार्य को न करने के कारण आपसी कोई विवाद हो गया था । इस विवाद को ग्राम प्रधान के माध्यम से सुलझा लिया गया था। शनिवार सुबह गांव पहुंचकर दोनों पक्षों को आपसी समझौते के साथ रहने के लिए सीओ सिटी चंद्रपाल सिंह ने और समझाया और कहा कि किसी भी समाज के लोगों को गांव में किसी प्रकार की कुप्रथा को पैदा नहीं करना है अगर इस प्रकार की कोई बात हो तो वह तुरंत पुलिस को बताएं । सीओ ने कहा कि किसी प्रकार की अनुशासन हीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । सीओ के समझाने के उपरांत दोनों पक्ष आपसी सद्भाव के साथ रहने को तैयार हो गए और अब गांव मे कोई किसी प्रकार की द्वेष भाबना नहीं है । इस संबंध में सीओ सिटी चंद्रपाल सिंह का कहना है कि मैं स्वयं जांच के लिए गांव गया था हुक्का पानी बंद करने बाली ऐसी कोई बात नही है सारी स्थिति सामान्य है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > अनुसूचित जाति के लोगों का हुक्का पानी बंद करने की सूचना पर सीओ ने मौके पर की जांच
अनुसूचित जाति के लोगों का हुक्का पानी बंद करने की सूचना पर सीओ ने मौके पर की जांच
Pawan VermaAugust 21, 2021
posted on