बदायूं।बरेली मंडल की कमिश्नर सौम्या अग्रवाल व सामान्य प्रेक्षक के के सुदामा राव ने सोमवार को मंडी समिति में बनाए गए पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल का निरीक्षण किया।
उन्होंने की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिए वह की गई व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए। उन्होंने पुलिंग पार्टी कार्मिकों से वार्ता कर उनका आत्मबल बढ़ाया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने की गई व्यवस्थाओं के संबंध में उन्हें विस्तार से अवगत कराया। इस अवसर पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।