जनपद बदायूं

मैनपॉवर बढ़ाकर कार्य जल्द करें पूर्ण : डीएम

बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं के प्राक्कलन के अनुमोदनार्थ मंगलवार को जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक जिलाधिकारी के कैम्प कार्यालय में आयोजित की गई।

बैठक में 47 नग प्राक्कलन का अनुमोदन किया गया तथा फर्म को शेष समस्त ग्रामों की डीपीआर शीघ्र बनाने एवं शासन से पूर्व में स्वीकृत डीपीआर के ग्रामों में द्रुतगति से कार्य पूर्ण करने के जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये।
फेज़-2 एवं 3 में कार्य की गति धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि मैनपॉवर बढ़ाकर कार्य को तेज गति से कराकर पूर्ण किया जाए, इस प्रकार की स्थिति संतोषजनक नहीं है।

कुछ डीपीआर शिकायत आने पर उनकी पुनः जांच के लिए अधीशासी अभियन्ता जलनिगम को सौंपी है। इस अवसर पर परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता, खण्ड कार्यालय, उप्र जल निगम (ग्रामीण), चयनित फर्म के परियोजना प्रबन्धक, जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!