उझानी,(बदायूं)। मंगलवार को राधाष्टमी का पर्व यहां आस्था और धूमधाम के साथ मनाया गया। तड़के साढ़े तीन बजेे जैसे ही राधा रानी का जन्म का समय हुआ उसी दौरान मां संतोषी कृपा मंदिर में भजन कीर्तन के साथ बधाईयां को गुंजायमान कर दिया। जन्मोत्सव के उपरांत मां राधा की आरती और प्रसाद के रूप में खीर का वितरण किया गया। संध्या के समय जागरण का आयोजन हुआ जिसमें राधा कृष्ण के भजनों पर मंदिर में जुटे भक्त विभोर होकर झूमते नजर आ रहे थे।
श्री राधाष्टमी पर हाइवे स्थित मां संतोषी कृपा मंदिर में मां राधा का जन्मोत्सव आस्था और धूमधाम के साथ मनाया गया। मंदिर के संस्थापक समाजसेवी और सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल परिवार और राधा कृष्ण के भक्तों के साथ तड़के तीन बजे मंदिर परिसर पहुंच गए और भक्तिभाव से श्री नारायण हरि से प्रार्थनाएं करने लगे। बताते है कि सुबह साढ़े तीन बजे जैसे ही मां राधा का जन्म का समय हुआ वैसे ही श्री मित्तल के अलावा भक्त और नागरिक भक्ति में विभोर होकर झूमते हुए भजन कीर्तन करने लगे और बधाईयां को गुंजायमान कर दिया। इस अवसर पर भक्तों ने मां राधा के जन्म के बाद उनकी विशेष रूप से पूजा अर्चना करते हुए आरती उतारी और फिर प्रसाद का वितरण किया। राधाष्टमी की संध्या पर मंदिर परिसर में जगराते का आयोजन किया गया जिसमें राधा कृष्ण के भजनों पर भक्त जमकर झूमे और भक्ति में लीन हो गए। मंदिर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों से हाइवे और आसपास का क्षेत्र भक्तिमय हो गया।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > तड़के साढे़ तीन बजे राधा रानी के जन्म होने पर गूंज उठी बधाईयां, भजन कीर्तन से गंुजायमान हुआ मां संतोषी कृपा मंदिर
तड़के साढे़ तीन बजे राधा रानी के जन्म होने पर गूंज उठी बधाईयां, भजन कीर्तन से गंुजायमान हुआ मां संतोषी कृपा मंदिर
Pawan VermaSeptember 14, 2021
posted on