बदायूं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि योगी जी अब मठ में जाओण्ण्ण्आपका समय पूरा हो गया है आपसे यूपी नहीं संभल पाएगा। वह यह भी बोले कि सीएम योगी आदित्यनाथ अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने युवाओं को रोजगार उपलब्ध नहीं करवाया बल्कि उन्हें ठगा हैण् इनके कार्यकाल के दौरान अधिकतर प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं इससे बेरोजगारों का काफी नुकसान हुआ है। किसानों के मुद्दे को लेकर भी उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला। चिटफंड कंपनियों द्वारा सैकड़ों लोगों की रकम हड़पने के मामले पर उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो इतने भावुक हैं कि जब उत्तर प्रदेश में आते हैं तो कहते हैं कि जंगलराज मिट गया हैण् इसके साथ ही उन्होंने सीएम योगी की तुलना अग्रेजों के जमाने से कर डाली। वह बोले-योगी जी अब मठ में जाओ आप से उत्तर प्रदेश नहीं संभल पा रहा।