सहसवान,(बदायूं)। अघोषित बिजली कटौती की समस्या को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पावर कॉरपोरेशन के खिलाफ शनिवार को तहसील परिसर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन देकर समस्या का निदान करने की मांग की गई।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में आज तमाम कांग्रेसी तहसील परिसर में जुटे और नगर समेत पूरे क्षेेत्र में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती के विरोध में जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि हर 15 मिनट में किए जा रहे पावर कट को पूर्ण रूप से बंद किया जाए ताकि नागरिकों को होने वाली परेशानियों बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि बिजली सप्लाई का रोस्टर आम जनता के सामने रखा जाए। कांग्रेसजनों ने कहा कि गत एक माह से सप्लाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है जिससे भीषण गर्मी में आम जनता का हाल बेहाल है। वक्ताओं ने कहा कि बिजली न मिलने से पेयजल की समस्या भी पैदा हो गई है। वर्तमान में चार से पांच घंटे बिजली मिल रही है। जबकि सरकार 24 घंटे बिजली देने का दावा कर रही हैं। क्षेत्र के किसान भी बिजली और पानी न मिलने से परेशान हैं और उनकी फसलें सूखने के कगार पर पहुंच चुकी हैं। इस दौरान जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर तत्काल बिजली कटौती बंद कराएं जाने की मांग की गई। कांग्रेसियों ने चेतावनी दी गई कि अगर बिजजली कटौती बंद न हुई तो कांग्रेेसी जनांदोलन करने को बाध्य होंगेे। इस मौके पर राम रतन पटेल, राजवीर सिंह, राजीव सिंह, रामवीर सिंह, नीरज, दलवीर, प्रेमपाल, सुमित, रतन सिंह, विशेष यादव, पुष्पेंद्र सिंह, मोरपाल, दीपक कुमार, ज्ञान सिंह आदि मौजूद रहे।