जनपद बदायूं

संविदा विद्युत कर्मियों ने राजभवन- विस घेराव की बनाई रणनीति, कांग्रेस जिलाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

बिसौली,(बदायूं)। उप्र पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले विद्युत कर्मचारियों ने आगामी 16 व 24 दिसम्बर को राजभवन व विधानसभा घेराव की रणनीति बनाने को एक बैठक आयोजित की। विद्युत वितरण खंड कार्यालय पर आयोजित बैठक के बाद संविदा कर्मियों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह को एक ज्ञापन सौंपा।

संघ के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित बैठक में कर्मचारियों ने आगामी 16 दिसंबर को होने वाले राजभवन व 24 दिसंबर को विधानसभा भवन का घेराव के अलावा मांगे पूरी ना होने के उपरांत अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार को लेकर चर्चा की। कर्मचारियों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह को एक मांगपत्र भी सौंपा। प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन ने कहा कि समय रहते हुए सरकार ने विद्युत संविदा कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं कीं तो आने वाले विधानसभा चुनाव में वोट की चोट कर संविदा कर्मचारी जवाब देने का कार्य करेंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि आपकी समस्याओं से संबंधित मांग पत्र को प्रदेश अध्यक्ष एवं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा तक पहुंचाने का कार्य करूंगा। साथ ही आपकी समस्याओं को संकल्प पत्र में शामिल कराने की भी कोशिश करूंगा। प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव ने कहा कि अगर आप की पार्टी के द्वारा संविदा कर्मचारियों की समस्याओं को प्राथमिकता घोषणा पत्र के माध्यम से दी जाती है तथा समस्याओं को सदन में उठाया जाता है तो प्रदेश के सभी संविदा कर्मचारी आपकी पार्टी को पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे। इस मौके पर संघ के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह, लोकपाल सिंह, डॉक्टर सुशीला कोरी, देवेंद्र यादव, आलोक भटनागर, विकास यादव, जहीर अहमद, मोहम्मद रईस, अनिल यादव, सुरजीत कश्यप, मेहताब मियां अनुज कुमार आदि सहित सैकड़ों विद्युत संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!