सहसवान। नगर के विद्युत उपकेेन्द्र पर लगे फीडर में अचानक लगी आग को बुझाने का प्रयास कर रहे एक संविदाकर्मी आग की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया। विद्युत कर्मी को परिजन इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए जहां से उसकी गंभीर हालत को देेखते हुए हायर सेंटर बरेली रैफर कर दिया गया है।
नगर के मुहल्ला नयागंज निवासी अभिषेक सक्सेना उपकेन्द्र पर ड्यूटी पर तैनात थे। बीती रात लगभग आइ बजे वह सिलहरी लाइन का फीडर लगा रहे थे इसी दौरान कंट्रोल रूम में अचानक आग लग गई। आग ने अभिषेक को अपनी चपेट में ले लिया। जलते हुए कपडों के साथ वह बाहर भागा जहां मौजूद विभागीय कर्मचारियों ने जैसे तैसे आग बुझाई और उसे सीएचसी पहुंचाया। सूचना मिलते ही एसडीओ सतेन्द्र कुमार भी मौके पर पहुंच गए। सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां से भी हालत गंभीर होने पर परिजन उसे बरेली ले गए।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > सहसवान > फीडर में आग लगने से संविदाकर्मी झुलसा, हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर बरेली रैफर
फीडर में आग लगने से संविदाकर्मी झुलसा, हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर बरेली रैफर
Pawan VermaJuly 3, 2021
posted on