उझानी

ठेकेदार ने खोद कर छोड़ दी सड़क, पैदल राहगीरों को निकलने में हो रही है परेशानियां, पालिका प्रशासन मौन

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। नगर के बाजारकलां इलाके के सहसवान रोड की सड़क के पुनः निर्माण के लिए पालिका के ठेकेदार ने सड़क निर्माण के मानकों को दर किनार कर सड़क को खुदवाने के बजाय उसी के ऊपर कंकरीट डाल दिया है और उसे बनाने की जरूरत नही समझ रहा है जिससे सड़क के दोनों ओर के निवासियों के अलावा राहगीरों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। परेशान नागरिकों की शिकायत के बाबजूद पालिका प्रशासन मौन है वह न तो ठेकेदार से सड़क निर्माण पूरा कराने की कह रहा है और न ही ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है जिससे नागरिकों में पालिका प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है।

मौहल्ला बाजारकलां और गौतमपुरी के बीच से निकला सहसवान रोड की सड़क का लगभग 500 मीटर का टुकड़ा बीते काफी समय से जीर्ण-क्षीर्ण अवस्था में पहुंच गया था। नागरिकों की मांग पर पालिका प्रशासन ने सड़क के पुनः निर्माण का जिम्मा पालिका के ठेकेदार मनोज माहेश्वरी नामक ठेकेदार को सांैपा था। बताते है कि ठेकेदार ने पांच सौ मीटर के टुकड़े की सड़क को पुनः निर्माण के लिए उसे मानक के अनुसार खुदवा कर नया निर्माण कार्य कराने के बजाय उसी सड़क के ऊपर कंकरीट को डाल कर यूं ही छोड़ दिया है जिससे दोनों मौहल्लों के नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताते है कि लगभग दो माह बीत जाने के बाद भी ठेकेदार ने सड़क का निर्माण शुरू नही कराया है जिससे वाहन सवार, पैदल राहगीरों और दोनों मौहल्लों के निवासियों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर पड़ी ईंट रोड़ों की कंकरीट नागरिकों को परेशानियांे का सबब बनने लगी है। बताते है कि सड़क निर्माण में लगने वाली सामिग्री की जांच करने एवं गुणवत्तायुक्त निर्माण कराने की जिम्मेदारी पालिका के जेई पर होती है लेकिन इसके बाद भी जेई ने सड़क का स्थलीय निरीक्षण करने की जरूरत नही समझी है। बताते है कि पालिका प्रशासन को ठेकेदार की मनमानी की जानकारी है लेकिन इसके बाद भी वह न तो ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है और न ही सड़क निर्माण पूरा कराने के निर्देश दे रहा है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!