संभल

सपा सांसद के विवादित बोलः हिजाब हटा तो लड़किया घूमेंगी बेपर्दा, इस्लाम समाज को होगा नुकसान

Up Namaste

संभल। देश के कर्नाटक राज्य से उपजे हिजाब विवाद की सुनवाई कर रही सुप्रीम अदालत की बैंच भले ही एक मत न हो लेकिन सपा सांसद शफीकुर्ररहमान बर्क ने अपना राग अलपना शुरू कर दिया है। उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि अगर हिजाब पर पाबंदी लगी तो इससे लड़कियां बेपर्दा होकर घूमने लगेंगी जो इस्लाम और समाज को घातक सिद्ध होगा। उन्होंने पूरे मामले को भाजपा की देन बताया है।

सपा सांसद ने कहा है कि कर्नाटक सरकार इस पर भले ही हिजाब पर बैन लगा रही है लेकिन यह हमारा मजहबी और इस्लाम का मामला है। इस्लाम कहता है कि हमारी बच्चियों को पर्दे में रहना चाहिए। हिजाब तो समाज की बहुत-सी बुराइयों से अलग कर देता है और यही बुराइयों से बचने का रास्ता भी है। बर्क ने कहा कि हिजाब हटने से इस्लाम और समाज को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है और इसके चलते लड़कियां हर जगह बेपर्दा होकर घूमने लगेगी।

सांसद बर्क का कहना हैं कि सुप्रीम अदालत को जो भी निर्णय आएगा उसे सर्वमान्य माना जाएगा लेकिन इस्लाम के मानने वालो को हिजाब जरूर पहनाना चाहिए। उन्होंनें कहा कि भाजपा पूरे देश में भ्रम की स्थिति पैदा करना चाहती है।
इधर उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने कर्नाटक में हिजाब के विवाद के मामले में कहा कि कोर्ट के आदेश का सम्मान है। कोर्ट के आदेश पर हम किसी प्रकार की कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। स्कूलों में ड्रेस कोड निर्धारित है। स्टूडेंट वही ड्रेस पहन सकते हैं। न्यायालय का जो फैसला होगा, वह सर्वमान्य होगा। यहां बता दें कि कर्नाटक के स्कूलों में हिजाब को बैन करने का मामला काफी दिनों से चर्चा में है। अब इसको लेकर शीर्ष अदालत में सुनवाई हो रही है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!