उझानी

सहकारी समिति की फर्जी कैश रसीद और दस्तावेज बनाने वाला गिरफ्तार

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने सहकारी समिति की फर्जी कैश रसीद और दस्तावेज बनाने वाले वांछित आरोपी को आज उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

यहां बता दे कि उझानी सहकारी क्रय विक्रय समिति के गोदामों पर अवैध कब्जा कर उनमें स्कूल खोलने वाले राधा कृष्ण यादव उर्फ राजेन्द्र सिंह पुत्र पोथीराम के खिलाफ किराए के लिए फर्जी कैश रसीदें बनाने और दस्तावेज तैयार करने का मामला जांच के दौरान सामने आया था जिस पर समिति के सचिव ने कुछ दिन पहले ही कोतवाली में उसके खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं मंे अभियोग पंजीकृत कराया था। बताते है कि इस मामले में वांछित चल रहे राधा कृष्ण को आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसके घर से बंदी बना लिया और पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!