बदायूं। लोगों की बढ़ती लापरवाही की वजह से कोरोना संक्रमण प्रबल होता रहा है। प्रतिदिन संख्या में वृद्धि हो रही है। अब स्थिति यहां तक पहुंच चुकी है कि नए केस मिलने की संख्या सौ के पार चली गई है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार जिले में 117 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें एडीएम वित्त एवं उनके विभाग का लेखाकार, बैंक व पुलिस कर्मी शामिल हैं।
सीएमओ डॉ. प्रदीप वर्शेन्य ने बताया कि शुक्रवार को जिले में 117 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें सबसे अधिक के 59 लोगों शामिल हैं। इनमें एडीएम वित्त, उनके विभाग का लेखाकार, मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर, कर्मचारी, एसबीआई बैंक कर्मचारी व पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इनके अलावा बिसौली में 12, उझानी में 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव रही है। उन्होंने बताया कि जगत 6, सालारपुर, अम्बियापुर, म्याऊं में 4-4, कादरचौक तीन, उसावां दो, वजीरगंज समरेर में एक.एक संक्रमित मिला है। इनके अलावा अन्य शहरों के निवासी 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। बताया कि सभी को होम क्वारंटीन किया गया है वहीं चार को डिस्चार्ज किया गया है। इधर कांटेक्ट ऑफिसर डॉण् रजनीश शर्मा ने बताया कि जिन 117 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह किन.किन लोगों के संपर्क में रहे हैं उन सबको ट्रेस कर लिया गया है उनकी कोविड जांच कराई जा रही है। इसके लिए स्वास्थ्य टीमों को सक्रिय कर दिया है।