उझानी

कोरोना पीड़ित शिक्षक की बरेली के अस्पताल में हुई मौत

उझानी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमित हुए उझानी निवासी एक शिक्षक की आज सुबह बरेली के रूहेलखण्ड मेडीकल कालेज में मौत हो गई। मृतक नगर की कृष्णा कालोनी में निवास करते थे और सहसवान में प्राईमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक थे।
नगर की कृष्णा कालेानी 50 वर्षीय देशपाल सिंह सहसवान के प्राईमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक थे। गत माह सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उनकी डयूटी मतदान के दौरान कादरचैक क्षेत्र में लगी थी। मतदान के बाद घर वापस आने पर उनकी हालत बिगड़ गई तब परिजन मेडीकल कालेज ले गए लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नही हुआ। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उनकी कोरोेना जांच कराई जिसमें वह पाॅजीटिब आए तब परिजन अच्छे इलाज के लिए बरेली के रूहेलखण्ड मेडीकल कालेज ले गए इसके बाद भी शिक्षक की हालत जस की तस रही। बताते है कि आज सुबह लगभग तीन बजे कोरोेना पीड़ित शिक्षक की मौत हो गई। शिक्षक की मौत से परिजनों को गहरा सदमा लगा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!