बरेली। जनपद के उपनगर फरीदपुर में रविवार को एक दिल को झकझोरने वाला हादसा देखने को मिला। हादसे में एक युवक और उसकी पत्नी तथा तीन बच्चें जिंदा जल कर मौत का शिकार बन गए। हादसे के वक्त घर के बाहर से ताला लगा हुआ था जो हादसे को संदिग्ध बना रहा था। सुबह जब आसपास के लोगों ने घर से धुंआ निकलता देखा तब दरवाजा तोड़ कर देखा जिसमें पांच लोग बुरी तरह से जली अवस्था में मृत मिले। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जें में लेकर पीएम कराया है। सीएम योगी ने इस दर्दनाक हादसे पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए अधिकारियों से 24 घंटे में हादसे की रिपोर्ट तलब की है।
कस्बा फरीदपुर के मौहल्ला फर्रखपुर निवासी अजय गुप्ता (35) पेशे से हलवाई हैं। शनिवार की रात वह अपनी दुकान से वापस आने के बाद पत्नी अनीता (32), बेटा दिव्यांश (9), बेटी दिव्यांग्या (6), तीन साल का छोटा बेटा दक्ष के साथ अपने कमरें में सो रहे थे। बताते हैं कि रविवार की सुबह आठ बजे जब आसपास के लोग जागे तब अजय के कमरे से धुंआ निकलते देख उनके होश उड़ गए और फिर मौहल्लावासियों ने उनके अन्य परिजनों के साथ पुलिस को सूचना दी। बताते हैं कि परिजनों ने पुलिस के आने से पहले दरवाजा तोड़ दिया और जब अंदर का नजारा देखा तो परिजनों के साथ मौहल्लावासियों की रूह कांप कर रह गई। कमरें के अंदर अजय अपनी पत्नी और बच्चों समेत बुरी तरह से जली अवस्था में मृत पड़े हुए थे।
पुलिस ने पांचों शवों को अपने कब्जें में लेने के बाद हादसे की तह तक पहुुंचने के लिए फॉरेंसिक टीम को बुला लिया जिसने मौके से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने बताया कि हादसा काफी दर्दनाक एवं दिल को दुखाने वाला है। प्रदेश की सरकार के मुखिया आदित्यनाथ योगी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपनी संदवेदनाएं व्यक्त की है और जिला प्रशासन को मृतकों के अंतिम संस्कार में हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए है। श्री योगी ने हादसे की 24 घंटों के अंदर रिपोर्ट देने के भी निर्देश दिए हैं। बताया कि जा रहा है कि हादसे के बाद प्रशासन अजय के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है। हादसे की सूचना पर तमाम प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और हादसे की छानबीन करते हुए नागरिकों से जानकारी ली।