बिल्सी,(बदायूं)। नगर के मोहल्ला संख्या छह में गौशाला रोड पर लगे ट्रांसफार्मर की केविल से टकराने पर एक गौवंश की मौत हो गई। बाद में मोहल्ले के लोगों ने गाय को भूमि में दफना दिया।
नगर के मोहल्ला संख्या छह में गौशाला रोड पर पोल पर लगे ट्रांसफार्मर से लटक रही केविल में आ रहे कंरट एक गौवंश टकरा गया। जिसकी कंरट लगने से मौके पर मौत हो गई। जैसे ही गौवंश की करंट लगने से हुई मौत के बाद यहां मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए और आक्रोशित होकर बिजली विभाग के खिलाफ हल्ला करने लगे। जिसके बाद किसी ने इसकी सूचना नगर के बिजलीघर को दी। जिसके बाद आपूर्ति बंद करके गौवंश को पोल से दूर किया गया। साथ ही नीचे लटक रही केविल को भूमि से हटाकर पोल पर बाधा गया और गौवंश का अंतिम संस्कार करने के लिए खेत में दफनाया गया।