बिल्सी

आठ जनवरी को होने वाले काव्य कुंभ में मंच से दूर रहने वाले रचनाकारों को मिलेगा स्थान

Up Namaste

बिल्सी,(बदायूं)। भारतीय हिन्दी सेवी पंचायत संस्था की बैठक आज गांव दिधौनी के पैट्रोल पंप पर आयोजित की गई। जिसमें संस्था के तत्वावधान में आठ जनवरी को नगर जेपी जैन स्कूल में काव्य कुंभ के आयोजन की रणनीति बनाई गई।

जिले के इतिहास में यह पहली बार इस कार्यक्रम के माध्यम से सौ से अधिक साहित्यकार 24 घंटे तक काव्य पाठ करने जा रहे हैं। जिसमें दूर.दूर के रचनाकार आ रहे हैं। जिनके काव्य पाठ से बदायूं की धरती अभिसिंचित होगी। कार्यक्रम के संयोजक विष्णु असावा ने कहा कि ऐसा कार्यक्रम साहित्यिक गतिविधियों को नये आयाम स्थापित करने के लिए आयोजित किये जा रहा हैं। जिससे ऐसा रचनाकारों को सुना जा सके जो हमेशा मंच से दूर रहें हैं। श्री असावा ने बताया कि कार्यक्रम कोविड गाइड लाइन के नियम के अनुसार ही आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे सभी लोगों से वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाण पत्र मांगा गया है। जिससे वो कार्यक्रम में सुरक्षित रूप से प्रतिभाग कर सके। जिसकी पंजीकरण तिथि 30 दिसम्बर है। बैठक में शैलेन्द्र देव मिश्रा, षटवदन शंखधार, अचिन मासूम, हर्षवर्धन, आकाश पाठक, संदीप मिश्रा, सुनील शर्मा, प्रेम दक्ष, मोहित अजमेरा, अमनदीप, सचिन, अतुल शंखधार, ललितेश कुमार, हरगोविंद पाठक आदि मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!