जनपद बदायूं

अलग-अलग स्थानों पर हुई आगजनी में लाखों की फसल और घरेलू सामान जल कर हुए नष्ट

Up Namaste

सहसवान,(बदायूं)। सहसवान तहसील क्षेत्र के ग्राम कोल्हाई के मजरा ज्वालापुर में बनवारी लाल पुत्र जसपाल के खेत में दोपहर एक एकड़ जमीन में खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लगने से आधे से ज्यादा गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। आधी फसल को ग्रामीणों ने एकजुट होकर के मिट्टी डालकर आग बुझा कर बचा लिया। ग्रामीणों के अथक प्रयासों से सीमावर्ती किसानों की सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलने से बाल-बाल बच गई आग की सूचना तहसील प्रशासन को दी गई सूचना पर आए हल्का लेखपाल विनोद कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंप दी है।

 

इधर ग्राम भक्ता नगला में नाजिर पुत्र बुद्धा के मकान में अचानक लगी आग से नाजिर की तीस हजार रुपया से अधिक मूल्य की घरेलू संपत्ति जलकर राख हो गई वही श्यामवीर पुत्र सुखराम के मकान में भी रखा दस हजार रुपया मूल्य का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित परिजन परिवार के जले हुए सामान को देखकर दहाड़े मार कर रो रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही राजस्व कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच करते हुए जांच रिपोर्ट पीड़ित परिजनों को मुआवजा राशि दिलाएं जाने के लिए तहसील प्रशासन को सौंप दी है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!