उझानी, (बदायूं) । स्कूल जा रहे एक छात्र को कालेज के ही दो दबंग छात्रों ने पुरानी रंजिश के तहत रास्ते में रोक कर उसकी जमकर पिटाई लगाने बाद उसे चाकू से गोद दिया और फरार हो गए। दबंग छात्रों से हमले से घायल हुए छात्र को राहगीरों की सूचना पर पहंुचे परिजन अस्पताल ले गए जहां उसकी नाजुक हालत बताते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया है। छात्र के पिता ने दो युवकों के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी है जिस पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना पुरानी रंजिश और रंगबाजी से जुड़ी बताई जा रही है।
नगर के बाजारकला मौहल्ला निवासी इरफान ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसका बेटा फरमान आज सुबह नौ बजेे हरविलास गोयल इंटर कालेज पढ़ने जा रहा था इसी दौरान हाइवे पर कालेज के समीप दो दबंग छात्रों हरवंश लोधी और रोहताश श्रीवास्तव ने उसे रोक लिया और उसकी जमकर पिटाई लगाने के बाद उसे चाकू से गोद दिया जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया। तहरीर में इरफान ने कहा है कि राहगीरों और वहां से गुजरने वाले उसके परिचितों ने उसे घटना की जानकारी दी तब वह मौके पर पहुंचा और घायल बेटे फरमान को लेकर उझानी अस्पताल पहुंचा। बताते है कि अस्पताल में डाक्टरों ने फरमान की नाजुक हालत देख कर उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया। घटनाक्रम में बताया जाता है कि आरोपी युवक एक बार पहले भी फरमान पर जानलेवा हमला कर चुके हैं लेकिन उस वक्त राजनैतिक दबाब के चलते उस पर कार्रवाई न हो सकी जिससे आरोपियों ने दूसरी बार छात्र की जान लेने की कोशिश की है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > दबंग छात्रों ने स्कूल जा रहे छात्र को चाकूओं से गोदा, जिला अस्पताल रैफर
दबंग छात्रों ने स्कूल जा रहे छात्र को चाकूओं से गोदा, जिला अस्पताल रैफर
Pawan VermaSeptember 1, 2021
posted on