सहसवान,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव भीकमपुर टप्पा जामुनी में एक बुजुर्ग महिला रसोइया को दबंग ने लात घूंसों से जमकर पीटा और बाल पकड़कर जमीन पर दे मारा जिससे बुजुर्ग महिला के गंभीर रूप से घायल हो गई। दो दिन कोतवाली मे चक्कर लगाने के बाद पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिये सीएचसी भेजा जहां उसकी हालत गंभीर होने पर वृद्ध महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भीकमपुर टप्पा जामुनी निवासी सुगरन 70 वर्ष पत्नी इंतजाम अली ने पुलिस को दी तहरीर मे बताया कि वह ग्राम के ही प्राथमिक विधालय मे रसोइया के पद पर तैनात है। बीते मंगलवार को शाम करीब पाँच बजे स्कूल प्रांगण मे लगे पोधों को पानी लगा रही थी इसी बीच दबंग शकील पुत्र रईस अहमद बिना किसी काम के विधालय मे घुस आया प्रार्थिनी ने स्कूल मे आने से मना किया तो दबंग आग बबूला हो गया और गंदी गंदी गालियां देने लगा गालियों का विरोध करने पर दबंग ने प्रार्थिनी को लात घूंसों से जमकर मारा पीटा इससे भी मन नहीं भरा तो बाल पकड़कर जमीन दे मारा चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंची पुत्रबधू और ग्रामीणो ने बुजुर्ग महिला को किसी तरह आरोपी के चुंगल से बचाया आरोपी जान मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया ।
कई बार सर जमीन पर मारने से प्रार्थिनी के गंभीर चौटे आईं चार दिन से रिपोर्ट दर्ज कराने को कोतवाली के चक्कर काट रही बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट दर्ज कराना तो दूर उल्टा महिला पर फेसले का दबाब बनाती रही पुलिस शुक्रवार को काफी गिड्गिड़ाने के बाद मेडिकल को भेजा जहां उसकी हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जिसकी क्षेत्र में व्यापक चर्चा है।