बदायूं। होली दहन का विरोध करने पर दबंगों ने एक महिला के घर में ही आग लगा दी। आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। महिला ने हजरतपुर थाना पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव सिमरिया देंदू निवासी लज्जावती पत्नी रामरहीस ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि मंगलवार तड़के करीब 7 बजे शाहजहांपुर जिले के थाना गढिया रंगीन के गांव निजामपुर नगरिया के रहने वाले मुच्छे अपने पुत्रों धर्मेंद्र व धीरेंद्र के साथ बाइक से उसके गांव आये और गांव की होली में आग लगा दी। उसने व गांव की राधा ने इस बात को विरोध किया। इसी बात से बौखलाए मुच्छे आदि लोगों ने उनके घर में आग लगा दी। जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़िता ने थाने में पहुंच कर पुलिस को तहरीर दी। इस प्रकरण में सीओ दातागंज ने बताया कि पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।