जनपद बदायूं

डग्गामार बसें व अन्य वाहन सरकार को लगा रही लाखों रुपया का चूना, यात्रियों की जान भी जोखिम में

बिसौली,(बदायूं)। प्रदेश भर में डग्गामारी के चलते हो रहे हादसों पर योगी सरकार सख्त बनी हुई है लेकिन बदायूं में डग्गामार वाहन बसें, टैक्सी, टैम्पों आदि सड़कों पर बेखौफ दौड़ते नजर आते है। बदायूं जनपद में डग्गामारी वाहनों को रोकने के लिए न तो परिवहन विभाग गंभीर नजर आता है और न ही जिला प्रशासन जिससे यात्री जान जोखिम में डाल कर यात्रा करने को मजबूर हो रहे हैं। बदायूं जनपद के विभिन्न उपनगरों से डबल डेकर की डग्गामार बसे दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत अन्य प्रांतों के लिए चल रही है इसके बाद भी किसी स्तर पर डग्गामारी रोके जाने को लेकर गंभीरता नही है।
यहां बता दें कि बीते लगभग डेढ़ दशक से नगर से होकर दिल्ली जाने वाली डग्गामार बसें चल रही हैं बसपा शासन में लखनऊ में बैठे एक सचिव के कथित भांजे की बसें भी दिल्ली जाया करती थी। बस मालिकों से सांठगांठ के चलते एआरटीओ व पुलिस प्रशासन इन डग्गामार बसों की ओर आंख उठाकर भी नहीं देखते। रोडवेज बस स्टैंड पर उक्त बसों को रोककर सवारियों को बेखौफ बिठाया जाता है। हैरानी की बात तो यह है कि योगी सरकार के सख्त रुख के बावजूद ये डग्गामार बसें थाने चौकियों के सामने से धड़ल्ले से गुजर जाती हैं। बिसौली समेत जनपद के अन्य नगरों में सड़कों पर हो रही डग्गामारी के चलते यात्रियों की जान जोखिम में बनी हुई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!