दातागंज,(बदायूं)। जनपद की दातागंज पुलिस ने गणतंत्र दिवस धूमधाम और आस्था के साथ मनाया। इस अवसर पर पुलिस कर्मियों ने शहीदों को नमन किया और संविधान की शपथ लेकर समाज की रक्षा का प्रण लिया।
दातागंज सीओ के नेतृत्व में बुधवार को गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर पुलिस कर्मियों ने कोतवाली परिसर में ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान गाया। इस अवसर पर पुलिस कर्मियों को सीओ दातागंज ने संविधान की शपथ दिलाई और इसके बाद पुलिस कर्मियों ने समाज की रक्षा का प्रण लिया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस कर्मियों ने देश के अमर शहीदों को भी नमन किया। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समेत तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे।