उझानी

डीसीएम ने मारी टैम्पों को टक्क्र, महिलाओं-बच्चों समेत आधा दर्जन से अधिक घायल, जिला अस्पताल रैफर

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। उझानी-दिल्ली हाइवे पर गांव मुजरिया के समीप आज दोपहर तेज गति की डीसीएम ने सहसवान जा रहे एक टैम्पो को सीधी टक्कर मार दी जिसमें डीसीएम चालक समेत टैम्पो सवार महिला-बच्चों समेत आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसे पर पहुंची पुलिस ने घायलो को उपचार के लिए सीएचसी भेजा जहां से सभी को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।

उझानी निवासी एक परिवार के सदस्य सरसौता स्नान के लिए टैम्पो से सहसवान जा रहे थे। इस टैम्पो में बसावनपुर और रास्ते के अन्य गावों से कुछ यात्री भी सवार हो गए। बताते है कि टैम्पो दोपहर लगभग एक बजे दिल्ली हाइवे के गांव मुजरिया के समीप पहुंचा ही था कि सामने से आ रही तेज गति की डीसीएम ने टैम्पो में सीधी टक्कर मार दी जिससे टैम्पो क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बताते है कि हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने टैम्पो में फंसे यात्रियों को निकालना शुरू कर पुलिस को सूचना दी जिस पर मुजरिया पुलिस व पीआरवी मौके पर पहुंच गई और डीसीएम चालक समेत अन्य घायलों को लेकर उझानी अस्पताल पहुंची। अस्पताल में घायल 65 वर्षीय गुलाबों देवी पत्नी कल्लू, उसका बेटा राजवीर,क नाती तीन वर्षीय अनमोल, सात वर्षीय रजत के अलावा गांव बसावनपुर निवासी राजवती, उघैती थाना क्षेत्र के गांव बरबरा निवासी पानकली, डीसीएम चालक रवि पुत्र राजेश निवासी जरीफनगर दहगवां समेत नौ घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!