उझानी

चैथे दिन भी न मिल सके गंगा में डूबे युवकों के शव, बरसात के चलते तलाशी अभियान में आ रही हैं बाधाएं

उझानी,(बदायूं)। मूर्ति विसर्जन के दौरान गंगा में डूबे फिरोजाबाद के चार युवकों में एक का शव बरामद हो जाने के बाद पुलिस ने आज फिर से तलाशी अभियान चलाया। एसडीआरएफ की टीम ने चैथे दिन गंगा में उतर कर शवों की तलाश की मगर कोई सफलता न मिल सकी। रविवार से हो रही भारी बरसात के कारण तलाशी अभियान में दिक्कतें आ रही है।

गंगा में बहे युवकों को तलाशने के लिए चैैथे दिन पुलिस की निगरानी में एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय गोताखोरों के साथ गंगा में उतर कर कई किलोेमीटर तक तलाशी अभियान चलाया मगर शाम तक कोई सफलता न मिल सकी और न ही किसी युवक का शव बरामद हुआ। जानकारों का मानना है कि पानी में डूबे शव दो दिन में फूल कर पानी के ऊपर आ जाते हैं। नागरिकों का मानना है कि गंगा में डूबे युवकों के शव रेता आदि में गड़ गए होंगे जिससे उनका मिलना मुश्किल हो रहा है। प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि चैथे दिन भी एसडीआरएफ की टीम को सफलता नही मिली है। उन्होंने बताया कि बरसात के चलते अभियान में बाधाएं आई हैं लेकिन मंगलवार को अभियान में तेजी लाई जाएगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!