जनपद बदायूं

अरिल नदी के समीप दलित किशोरी का मिट्टी में दबा शव मिला, परिजन हत्या से पहले दुष्कर्म का जता रहे हैं अनुमान

बदायूं। जनपद के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के आसफपुर रेलवे स्टेशन के समीप अरिल नदी की कटरी में मंदबुद्धि दलित किशोरी का शव मिलने पर सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिना शिनाख्त कराए और परिजनों को सूचना दिए बगैर शव को पीएम के लिए भेज दिया। घटनास्थल का पुलिस अधिकारियों ने निरीक्षण किया। ग्रामीण किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का अनुमान लगा रहे हैं।

गांव पहाड़पुर निवासी 16 वर्षीया एक किशोरी का शव आसफपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक अरिल नदी की कटरी में एक पेड़ के नीचे मिट्टी में दबा देखा तो लोगों ने चौकी पुलिस को सूचना दी। आरोप है कि चौकी पुलिस ने शव की शिनाख्त कराए बिना ही पंचनामा भरकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। शव मिलने के बाद मौके पर जुटे कुछ ग्रामीणों ने बताया कि किशोरी मंदबुद्धि थी और उसे अक्सर रेलवे स्टेशन या आसपास देखा जाता रहा है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें सूचना दिए बगैर शव को पीएम को भेज दिया। परिजनों एवं ग्रामीणों ने दलित किशोरी की हत्या से पहले दुष्कर्म की आशंका जताई है।
दलित किशोरी का शव मिलने की सूचना पर एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा व सीओ ओजस्वी चावला मौके पर पहुंच गए। दोनों अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया और पुलिस को किशोरी के हत्यारों को जल्द तलाश करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!