बदायूं। जनपद के थाना बिसौली की चैकी दबतोरी क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुर में पांच दिन पूर्व दफनाएं गए एक युवक के शव कोे पुलिस ने डीएम की अनुमति मिलने के बाद कब्र से निकाल कर उसे पीएम को भेज दिया है। युवक हिमाचल प्रदेश में काम करता था और उसकी वहां सदिग्धावस्था में सड़क हादसे में मौत हो गई थी लेकिन बाद में पुलिस को सीसीटीवी कैमरें से पता चला कि युवक की हत्या हुई है तब पुलिस ने बदायूं पहुंच कर उसके फूफा को हिरासत में ले लिया और फिर दुबारा पीएम की कार्रवाई की गई।
कोतवाली क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुर निवासी 25 वर्षीय अब्दुल कलाम पुत्र इकरार अहमद हिमाचल प्रदेश में फर्नीचर बनाने का काम करता था। 23 जुलाई को उसकी हिमाचल
प्रदेश के थाना बिरौटीवाला थाना क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने भी एक्सीडेंट का मामला समझ रिपोर्ट लिख ली। मृतक के फूफा की सूचना पर परिजन उसके शव को गांव लक्ष्मीपुर ले आए और शव को दफना दिया। बताते हैं कि हिमाचल पुलिस ने जब हादसे की जांच की तो नालागड़ इलाके में एक पैट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी कैमरें से पुलिस को अहम सुराग लगे तब पुलिस को युवक की हत्या होने का शक हुआ और इसी आधार पर हिमाचल पुलिस ने उसके दो सथियों को हिरासत में लिया तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया। युवक की हत्या की बात स्पष्ट हो जाने के बाद हिमाचल पुलिस बदायूं पहुंची और जनपद की पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने डीएम से दफनाएं गए युवक के शव का दुबारा पीएम कराने की अनुमति मांगी। बताते है कि डीएम की अनुमति मिल जाने के बाद आज पुलिस ने गांव लक्ष्मीपुर पहुंच कर शव को कब्र से निकलवाकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है जहां अब्दुल का दुबारा पीएम कराया जाएगा। इस मामले में कोतवाली प्रभारी ऋषिपाल सिंघम ने बताया कि पीएम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > हिमाचल प्रदेश में मौत का शिकार बने युवक का कब्र से निकाला गया शव, दुबारा होगा पीएम, हत्या की आशंका
हिमाचल प्रदेश में मौत का शिकार बने युवक का कब्र से निकाला गया शव, दुबारा होगा पीएम, हत्या की आशंका
Pawan VermaJuly 30, 2021
posted on