उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव जमरौली में आज सुबह एक युुवक की लाश उसके कमरें में पड़ी मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। पंखे से लटकता मिला दुपट्टा देख ग्रामीण युवक द्वारा आत्महत्या करने की संभावना जता रहे हैं। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पत्नी से जानकारी करने के बाद शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया है। ग्रामीण घटना के पीछे पारवारिक क्लेश होने की चर्चा कर रहे हैं।
गांव जमरौली निवासी सत्यपाल का 34 वर्षीय पुत्र सत्यवीर की लाश आज सुबह घर के अंदर वाले कमरें में मिलने पर पत्नी शीतल ने शोर मचा कर आसपास के लोगों को बुला लिया साथ ही मृतक के भाई व अन्य परिजन भी मौके पहुंच गए। सबसे पहले लाश देखने वाली पत्नी ने परिजनों और ग्रामीणों को बताया कि उसके पति की लाश कमरें में पड़ी हुई थी जबकि पंखे से दुपट्टा लटका हुआ था जिससे सत्यवीर के आत्महत्या करने की संभावना बताई। गांव में हो रही चर्चाओं को मानें तो सत्यवीर सिंह अपने घर में पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था और उसका अपनी पत्नी शीतल से अक्सर विवाद होता रहता था। चर्चाओं में कहा जा रहा है कि बीती रात सत्यवीर अपनी पत्नी शीतल के साथ बरामदें में सोया हुआ था इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर कहासुुनी हो गई। बताते है कि आधी रात तक दोनों में कहासुनी होती रही और इसके बाद दोनों सो गए। बताते है कि आज सुबह जब पत्नी शीतल जागी और पति को वहां न देख घर के अंदर गई तो उसका शव अंदर कमरें में पड़ा था। बताते है कि सत्यवीर द्वारा आत्महत्या करने की सूचना किसी ग्रामीण ने पुलिस को दे दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का निरक्षण करने के बाद पत्नी शीतल से जानकारी ली। भाई राजवीर ने पुलिस को बताया कि पंखे से दुपट्टा लटकर रहा था। पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया है। इस मामले में जानकारी करने पर कोतवाली के उपनिरीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है और पीएम के बाद आने वाली रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।