जनपद बदायूं

उझानी निवासी युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में बिल्सी क्षेत्र में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

बदायूं। शुक्रवार को बदायूं के थाना बिल्सी क्षेत्र के बेहटाजवीं गांव के पास संदिग्ध परिस्थितियों में उझानी निवासी युवक का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। युवक का शव और बाइक एक खाई में पड़े मिले है। पुलिस ने इसे सड़क हादसा मानते हुए शव का पीएम करा कर पुलिस को सौंप दिया है।

उझानी के गांव नरऊ अंकित सोलंकी पुत्र सोनू सोलंकी कल शाम अपने दोस्तों मोहित निवासी बिल्सी और दिलीप निवासी गांव रायपुर के साथ एक बाइक सवार होकर गए थे। बताते है कि रात नौ बजे तक जब वह घरों पर नही लौटे तो परिवार वालों को चिंता हुई और उन्होंने खोजबीन शुरू कर दी। बताते है कि आज सुबह जब परिवार वाले के पास पुलिस का फोन आया और बताया कि बेहटा जवीं के जंगल में अंकित का शव पड़ा हुआ है तब परिजन सूचना पर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। बताते हैं कि परिजनों ने अंकित की हत्या का आरोप लगाया है। अंकित के साथ गए दोनों दोस्त भी इस हादसे का शिकार हो कर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि रात में तेज गति होने के कारण बाइक खंदी में जा गिरी जिसमें अंकित की मौत हो गई जबकि मोहित और दिलीप गंभीर रूप से घायल हो गए। बिल्सी पुलिस ने शव का पीएम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस इसे सड़क हादसा मानते हुए जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!