उझानी,(बदायूं)। नगर के मौहल्ला श्री नारायनगंज में घर में अकेले रह रहे एक मूक बधिर की मौत हो गई। जब शव से बदबू आनी शुरू हुई तब मौहल्लावासियों का ध्यान उसकी ओर गया और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी है।
मौहल्ला श्री नारायनगंज निवासी 68 वर्षीय गौरीशंकर पुत्र हरीशंकर पिछले कई सालों से अपने भाई के घर में अकेले रहते थे जबकि उनके परिवार के लोग दूसरे प्रदेश में काम धंधा करते है। पिछले दो दिनों से लगातार उठ रही बदबू से मौहल्लावासी परेशान थे लेकिन उनका ध्यान घर में अकेले रह रहे गौेरीशंकर की ओर नही गया। बताते हैं कि शनिवार को जब मौहल्लावासियों ने गौरीशंकर की चर्चा की और घर के आसपास देख तब पता चला कि बदबू उसके घर से ही आ रही है। मौहल्लावासियों ने इसकी सूचना 112 पर पुलिस को दी तब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो घर के अंदर मूक बधिर गौरीशंकर का शव पड़ा हुआ था। पुलिस ने मौहल्लावासियों की मदद से घर का दरवाजा खोल कर शव को अपने कब्जें में ले लिया और पीएम को भेज दिया। बताया जा रहा है कि शव काफी जीर्ण-क्षीर्ण अवस्था में पहुंच गया था जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि गौरीशंकर की मौत लगभग तीन से चार दिन पहले हो चुकी थी। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना भेजी है।