बदायूं। जनपद के उपनगर बिल्सी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बिल्सी-उझानी मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आए एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना जब परिजनों को मिली तो घर में हा-हाकार मच गया और युवक की पत्नी बेहाल होकर विलाप करने लगी।
बिल्सी के मौहल्ला संख्या आठ निवासी इल्यिास अली उर्फ टप्पू का 25 वर्षीय पुत्र हाशिम अल्वी बीती रात उझानी में आयोजित शादी समारोह में भाग लेने बाइक से उझानी आ रहा था। बताते है कि बिल्सी से निकलते ही बिल्सी उझानी मार्ग पर गांव रायपुर बुजुर्ग के समीप तेज गति के अज्ञात वाहन ने हाशिम को मय बाइक के अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताते है कि हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक की शिनाख्त कर उसके परिजनों को हादसे की जानकारी दी। बताते है कि युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया और वह रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। हाशिम की मौत पर उसकी पत्नी का हाल बेहाल हो गया और वह बेसुध हो गई। हाशिम की कुछ माह पूर्व ही शादी हुई थी। बताते है कि पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया। परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लाहपरवाही से वाहन चला कर हाशिम की जान लेने का अभियोग पंजीकृत कराया है।