जनपद बदायूं

बिजली के बोर्ड में उतरे करंट से युवक की मौत, पंखे के तार जोड़ते वक्त हुआ हादसा

बदायूं। कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव प्रेमी नगला में बीती रात बिजली के बोर्ड में पंखे का तार लगाते वक्त उतरे करंट से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर कादरचौक पुलिस ने युवक के शव का पीएम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

गांव प्रेमी नगला निवासी अजय (32) पुत्र प्रेमपाल खेतीबाड़ी करके अपने परिवार का गुजारा करता था। अजय बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े नौ बजे अपने घर के बिजली के बोर्ड में पंखे का तार लगा रहा था इसी दौरान अचानक को युवक का करंट लग गया जिसमें वह बुरी तरह से झुलस गया। बताते हैं कि हादसे पर परिजनों ने किसी तरह उस पर चिपके तार को हटा कर अलग किया और फिर उसे इलाज के लिए राजकीय मेडीकल कालेज ले गए जहां पर डाक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर रैफर कर दिया। बताते है कि परिवार वाले युवक को इलाज के लिए बरेली ले जा रहे थे तभी युवक की रास्ते में ही मौत हो गई। इससे परिवार वाले युवक का शव गांव ले आए। शुक्रवार सुबह इसकी सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराब कर सब परिवार वालों को सौंप दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!