जनपद बदायूं

संदिग्धास्था में युवक की मौत, गले में फंदा पड़ा हुआ मिला शव, पत्नी के मायके जाने से था परेशान

बदायूं। उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव सकरी जंगल निवासी एक युवक का गले में फंदा पड़ा हुआ शव असरासी मार्ग पर मिलने से सनसनी फैल गई। शव मिलने के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और परिजनों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर कादरचैक पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया है। परिजनों का कहना है कि युवक ने पत्नी के मायके जाने के बाद आत्महत्या कर ली है।

उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव सकरी जंगल निवासी बुधपााल का 25 वर्षीय पुत्र राजवीर शराब पीने का आदी था जिससे उसका अक्सर अपनी पत्नी संतोष से विवाद होता रहता था। बताते है कि गत दिन विवाद के बाद उसकी पत्नी संतोष अपने मायके चली गई। पत्नी के मायके जाने के बाद राजवीर परेशान रहने लगा। मृतक के भाई कुंवरपाल ने बताया कि पत्नी के मायके जाने के बाद राजवीर अपने फूफा ससुर के साथ उनके घर गांव मल्लामई चला गया और वही से रात में वह गायब हो गया और आज उसका गले में फंदा पड़ा हुआ शव सकरी जंगल से दो किलोमीटर दूर असरासी मार्ग पर मिला।

Leave a Reply

error: Content is protected !!