सहसवान,(बदायूं)। नगर के मौहल्ला काजी में गुरूवार की शाम एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मृतका के मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मृतका के पति समेत चार के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर शव पीएम को भेज दिया। सभी आरोपी फरार हो गए हैं।
गांव नसीरपुर टप्पा मलसई निवासी सुनील पुत्र कल्यान बाल्मीकि ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसने अपनी बहन नीरज की शादी दो साल पहले नगर के मुहल्ला काजी निवासी अंकित पुत्र विदेश के साथ की थी। उसने शादी में दो लाख रुपये और मोटरसाइकिल दी। तहरीर में सुनील ने कहा है कि नीरज के ससुराल वाले एक लाख रुपये और सोने की चेन मांग कर रहे थे इसको लेकर उन्होंने शादी के बाद ही उसकी बहन नीरज का उत्पीड़न शुरू हो गया। सुनील ने बतातया कि उत्पीड़न को लेकर मुकदमा भी चला था लेकिन बाद में रिश्तेदारों ने दोनों पक्षों के बीच फैसला करा दिया था। इसके बाद से नीरज ससुराल आ गई और वहीं रह रही थी। गुरुवार शाम करीब सात बजे सुनील के स्वजनों को सूचना मिली कि उसकी बहन की तबीयत खराब है। सूचना पर मायके वाले यहां पहुंचे तो नीरज की लाश घर में पडी थी। मायके पक्ष ने मौके पर पुलिस को बुला लिया तब पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया। मृतका के भाई सुनील ने मृतका के पति अंकित, जेठ प्रदीप, सास शीला और ननद भारती के खिलाफ दहेज की मांग के चलते हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। कोतवाल संजीव शुक्ला ने बताया कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।