उझानी

नरऊ के ग्रामीणों का ऐलान- उझानी से आने वाले गंदे पानी को न रोका गया तो होगा चुनाव का बहिष्कार

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। नगर से गांव नरऊ के तालाब में जा रहे गंदे पानी से ग्रामीणों मेंफैल रही बीमारियां और गांव में आज तक विकास कार्य न कराएं जाने से नाराज ग्रामीणों ने आज गांव में प्रदर्शन किया और ऐलान कर दिया कि जब तक उझानी से आने वाले गंदे पानी को न रोका गया तो चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा।

आज भारी संख्या में ग्रामीण गांव में एकत्र हुए और गांव में आने वाले गंदे पानी की समस्या का समाधान न होने पर चुनाव बहिष्कार के बैनर के साथ जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव नरऊ में पिछले कई सालों से उझानी नगर का गंदा पानी आकर तालाब में गिर रहा है जिससे गांव में संक्रामक रोगों ने अपना घर बना लिया है जिससे लगभग पूरे गांव के ग्रामीण बीमार बने रहते है। ग्रामीणों का कहना है कि गत वर्ष संक्रामक रोगों के कारण कई ग्रामीण मौत के शिकार बन चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वह इस समस्या के निदान के लिए अब तक बने विधायकों के अलावा अधिकारियों-उच्चाधिकारियों को भी बता चुके है और यह सब गांव का दौरा भी कर चुके है लेकिन किसी ने अब तक इस भयंकर समस्या के निदान की कोई पहल नही की है।

ग्रामीणों का कहना है कि गंदे पानी के कारण पीने का पानी तक दूषित हो चुका है फिर भी न विधायक और न ही सांसद तथा अधिकारी इस समस्या के निदान के लिए सकारात्मक पहल नही कर रहे हैं जिससे ग्रामीण लगातार बीमारी से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि अगर सरकार और प्रशासन चाहे हमें दूसरी जगह जमीन देकर बसा सकता है और वह वहां जाने को तैयार हैं। ग्रामीणों ने ऐलान किया जब तक उनकी समस्या का समाधान नही हो जाता है तब तक वह चुनाव का बहिष्कार करते रहेंगे। इस दौरान राजाराम, दातारात, महावीर, रामाधार, सूरजपाल, दिनेश सिंह, ओमपाल सिंह, जयवीर सिंह, नाजर सिंह, जगपाल, बहोरनलाल, राजाराम, कल्लू जाटव, लोकेन्द्र सिंह, राजपाल सिंह, गोविन्द सिंह, मोतीराम, रामदीन, करू तोमर समेत भारी संख्या मंे ग्रामीण मौजूद रहे और सभी ने एक सुर में चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!